आज हम जानेंगे कि ई-मित्र में एलएसपी क्या होता है LSP का पूरा नाम Local Service Provider होता है। एलएसपी का काम राजस्थान में Emitra की आईडी देना है अर्थात यदि आप ईमित्र खोलना चाहते हैंतो आपको LSP की आवश्यकता होगी।
इन एलएलपी का काम राजस्थान में ईमित्र किओस्क सेंटर को ट्रेनिंग देना तथा ईमित्र पर आने वाली समस्याओं का समाधान करना है।
यह LSP ध्यान रखती है कि ई मित्र वालों के पास सही सामग्री हो जिससे वह अपना ईमित्र का काम सही ढंग से कर सके।
एलएसपी ईमित्र तथा सरकार के बीच की एक मुख्य कड़ी है जो ईमित्र तथा सरकारी योजनाओं को जोड़ने का कार्य करती है।
यदि आप ई मित्र किओस्क सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको एलएसपी की आवश्यकता होगी हम आगे यही बात करेंगे कि आप LSP से अपना Emitra kiosk registration कैसे कर सकते हैं।
Emitra Kiosk Center Registration LSP के द्वार कैसे करें।
इस भाग में हम यह जानेंगे कि आप आप एलएसपी से किस तरह ई मित्र किओस्क सेंटर खोल सकते हैं। आप एलएसपी को एक कंपनी की तरह मान सकते हैं जो लोगों को ईमित्र आईडी प्रदान करती है तथा यह ध्यान रखती है कि ई-मित्र का काम सुचारू रूप से चल सके।
यह ध्यान रखने की बात है कि एलएसपी कई सारी हो सकती है, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके जिले में कितनी एलएसपी कार्यरत है।
एलएसपी की जानकारी आपको ऑनलाइन ई मित्र के पोर्टल पर प्राप्त हो जाएगी। हमने इसके बारे में आगे बात की है यदि आप जानना चाहते हैं तो आप आगे पढ़ सकते हैं।
जैसा कि हमने बताया है की आपको अपने जिले की LSP की एक जानकारी ई मित्र पोर्टल पर मिल जाएगी वहां से आपको एलएसपी की ईमेल आईडी तथा फोन नंबर मिल जाएंगे।
जिससे आपको उनसे संपर्क करना होगा। संपर्क करने के बाद एलएसपी आपको किस प्रकार ईमित्र आईडी प्रदान करेगी इसकी सारी जानकारी (process) बताएगी।
मूल रूप से LSP आपसे आवेदन फार्म भरवाएगी तथा आपसे दस्तावेज लगी जिससे आप आवेदन फार्म को भर सकें।
यह कार्य आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं
ऑनलाइन माध्यम
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो आपको एलएसपी से संपर्क करके उनकी ईमेल आईडी पर अपनी सारी जानकारी तथा दस्तावेजों को देना होगा।
ऑफलाइन माध्यम
यदि आप ऑफलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो आपको एलएसपी के ऑफिस में जाकर स्वयं आवेदन फॉर्म भरना होगा तथा अपने आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होगा।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद एलएसपी आपसे आवेदन करने के पैसे लेगी उसकी जानकारी हमने आगे इस आर्टिकल में दे रखी है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
पैसे दे देने के बाद आपको कुछ दिनों के बाद ई-मित्र किओस्क आईडी मिल जाएगी तथा आप SSO पोर्टल पर अपनी ईमेल द्वारा एडमिन यूजर बनाकर अपनी ईमित्र आईडी को एक्टिवेट कर सकते हैं।
यदि आपको ईमित्र आईडी एक्टिवेट करना नहीं आता है तो आप हमारे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं जिसमें हम आपको ईमेल आईडी एक्टिवेट करना भी सिखाएंगे।
LSP full form | Local Service Provider |
LSP का काम | ई मित्र किओस्क सेंटर को ट्रेनिंग देना तथा ईमित्र पर आने वाली समस्याओं का समाधान करना है। |
LSP Contact list through the official site | Emitra official site. |
EMitra registration fees | 500 से लेकर 5000 रुपए तक। |
Read More:- E-Mitra Verification: How to Verify and Access eMitra Services
ई-मित्र रजिस्ट्रेशन के आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है।
इस भाग में हम जानेगे की आपको ई मित्र रजिस्ट्रेशन के लिए कोन-कोन से दस्तावेजो की आवश्यक्ता होगी।
मुख्य दस्तावेज:-
- आधार कार्ड और ध्यान रहे की मोबाइल नो. आधार कार्ड से लिंक हो।
- पेन कार्ड की भी आपको जरुरत होगी।
- जान आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी आपको देना होगी।
- पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म भी आपको चाहिए होगा।
- आपके बैंक खाते की पास बुक की फोटोकॉपी चाहिए होगी।
- आपको आप्पने 10th की मार्कशीट भी चाहिए होगी।
अन्य दस्तावेज:-
- पास पोर्ट साइज फोटो और आपके मोबाइल नो. भी आवश्यक होंगे।
- आपके पास अपनी ईमेल आईडी भी होनी चाहिए और वो सही होनी चाहिए क्योकि भविस्य आपको कई सारी जानकारी ईमेल आईडी से प्राप्त होगी।
- अंतिम में आपके पास आपकी SSO ID होनी चाहिए।
यदि आप SSO ID बनाना सीखना चाहते है तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स भी पढ़ सकते है।
Emitra LSP का चयन करते वक्त विशेष रूप से ध्यान रखना की बात।
ई मित्र आईडी लेते समय आपको एलएसपी का चयन कैसे करते हैं इस बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए अर्थात ई मित्र आईडी लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको पता होना चाहिए की एलएसपी आपसे ई मित्र आईडी के लिए कितने रुपए मांग रही है।
सामान्य तौर पर एलएसपी आपसे ₹500 से लेकर ₹5000 तक मांग सकती है। परंतु यदि कोई एलएसपी आपसे 5000 से ज्यादा पैसे की मांग करें तो इस स्थिति में आपको उस एलएसपी से सतर्क रहना है क्योंकि गवर्नमेंट ने ई मित्र आईडी देने के लिए अधिकतम ₹5000 तक का ही प्रावधान दिया है।
जैसा कि हमने पहले बताया है कि आपको एलएसपी की जानकारी ई-मित्र पोर्टल के ऑफिशल साइट पर मिल जाएगी। जहां पर आपको सारी LSP के नंबर तथा मेल आईडी प्राप्त हो जाएगी वहां से ही आपको ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर लेने हैं तथा अन्य किसी भी वेबसाइट से एलएसपी से संपर्क ना करें।
क्योंकि official वेबसाइट पर आपको सही नंबर तथा सही जानकारी प्राप्त होगी।
हमने official वेबसाइट की लिंक आर्टिकल में दे रखी है तो उसे एक बार जरूर देखें।
Emitra LSP contact list को कैसे देखें।
ई मित्र एलएसपी लिस्ट देखने के लिए आप आप गूगल पर ई मित्र एलएसपी लिस्ट टाइप करके। ईमित्र की ऑफिशल वेबसाइट पर एलएसपी के नाम तथा नंबर देख सकते हैं जहां पर आपको एलएसपी की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
यहां पर आप अपने जिला के अनुसार एलएसपी लिस्ट देख सकते हैं तथा अपने जिले में सबसे प्रचलित एलएसपी को अपना सकते हैं।
EMitra registration fees क्या है?
इस भाग में हम बात करेंगे कि ई मित्र रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी होती है।
जैसा कि हमने पहले बात की है ई मित्र रजिस्ट्रेशन फीस ₹500 से लेकर ₹5000 तक हो सकती है
अर्थात एक एलएसपी आपसे ₹5000 तक मांग सकती है ईमित्र आईडी देने के लिए।
सामान्य रूप से एलएसपी ईमित्र आईडी के लिए ₹5000 या उससे कम पैसे लेती है।
आप LSP से बात करते वक्त उनसे ईमित्र आईडी के चार्ज के बारे में पूछ सकते हैं पर ध्यान रखें की आप एक रेपुटटेड एलएसपी से ही अपनी ई-मित्र आईडी ले।
Conclusion:-
इस आर्टिकल में हमने एलएसपी क्या होती है उसका कार्य क्या है और आप एलएसपी से ई मित्र रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।
यदि आप एलएसपी के बारे में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। एलएसपी के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं धन्यवाद।